शक्ति नहर में डूबी छात्रा का शव इंटैक से बरामद

 शक्ति नहर में डूबी छात्रा का शव इंटैक से बरामद

विकासनगर। सेल्फी लेने के दौरान शक्ति नहर में डूबी छात्रा का शव पुलिस ने कुल्हाल बांध के इंटैक से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को मोर्च्यूरी भिजवा दिया है।
हिमाचल प्रदेश के पांवटा स्थित एक स्कूल में बीएससी की पढ़ाई करने वाले डेविड यादव (20) पुत्र देवनारायण निवासी मोलानीपुर आजमगढ़ यूपी और सिमरन राय (20) पुत्री हरेंद्रनाथ राय निवासी कठौत बलिया उत्तर प्रदेश 19 फरवरी को विकासनगर क्षेत्र में घूमने आये थे। कुछ देर के लिए दोनों मटक माजरी गांव के समीप स्थित एक रिसॉर्ट के पास नहर किनारे रुक गये। इस दौरान बताया जा रहा है कि दोनों छात्र और छात्रा सेल्फी ले रहे थे। तभी दोनों नहर में गिर गये। कुछ दूर बहने के बाद दोनों नहर में डूबकर लापता हो गये। डेविड का शव तो शनिवार को ही कुल्हाल बांध के इंटैक से बरामद हो गया था। लेकिन सिमरन का कोई पता नहीं चल पाया। तब से पुलिस और जल पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चलाकर छात्रा को तलाश रही थी। मंगलवार को कुल्हाल पुलिस ने यूजेवीएनएल से वार्ता के बाद शक्ति नहर में पानी का लेबल कम कराया। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सायं करीब साढ़े पांच बजे सिमरन राय का शव कुल्हाल बांध परियोजना के इंटैक से बरामद हो गया है। चौकी प्रभारी कुल्हाल रजनीश सैनी ने बताया कि मौके पर परिजनों के मौजूद रहने के चलते सिमरन के शव का पंचनामा कर दिया है। कहा कि रात होने के कारण पोस्टमार्टम संभव नहीं है। जिस पर शव को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर की डॉक्टरगंज स्थित मोर्च्यूरी में रख दिया है। बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share