20लाख की धोखाधड़ी में दंपति और उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। ढकरानी निवासी एक महिला ने गांव के दंपति और उसके बेटे पर महिला समूह बनाकर समूह में काम दिलाने और विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर बीस लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने दंपति और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार संजीदा पत्नी मुस्ताक निवासी वार्ड नंबर 14 ढकरानी विकासनगर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि ढकरानी गांव की बबली देवी, उसके पति भूपचंद पुत्र बनारसीदास और उनके बेटे विनोद उर्फ मोनू ने गांव में महिला समूह गठित किया। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने महिला समूह गठित करने पर समूह में नौकरी देकर काम दिलवाने, जमा किये गये पैसों पर ब्याज देकर दोगुनी रकम लौटाने सहित विभिन्न योजनाओं के तहत कई तरह के लाभ दिलाने के प्रलोभन दिए। जिसके बाद आरोपियों ने कई लोगों से बीस लाख रुपये जमा कर ठग लिए। बाद में पता चला कि महिला समूह का गठन आरोपियों ने नहीं किया है। न ही कोई काम समूह को मिला है। किसी को भी समूह में काम नहीं दिया गया। बल्कि उनके बीस लाख रुपये हड़प लिए गए और अब वापस उनकी रकम नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच एसआई प्रदीप सिंह रावत को सौंप दी है। जिन्होंने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। कहा कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।