बिजली चोरी में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

 बिजली चोरी में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

विकासनगर।  ऊर्जा निगम ने चकराता क्षेत्र में विधुत चोरी रोकने को लेकर आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान ऊर्जा निगम की टीम ने 15 लोगो को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकडे। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता की तहरीर पर राजस्व पुलिस में पंद्रह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। ऊर्जा निगम की आकस्मिक छापेमारी से क्वांसी क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।
एसडीओ चकराता अशोक कुमार के निर्देशन में अवर अभियंता चकराता अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में सोमवार शाम चलाए गए छापामारी अभियान में चकराता ब्लाक के क्वांसी क्षेत्र के क्वांसी, थणता, सणऊ, बिरपा, रंगेऊ, में छापेमारी कर 15 लोगो को विधुत चोरी करते हुए पाया गया। अवर अभियंता अश्वनी शर्मा ने बताया कि के दौरान शटकु पुत्र ग्यारु, सचिन पुत्र तुलाराम, निवासी थणता संतराम पुत्र कसरू विपिन चौहान पुत्र जगत सिह चौहान निवासी सणऊ, दिगम्बर सिह पुत्र श्रीचंद, मोहन सिंह पुत्र दयाराम, निवासी क्वासी, विजयपाल पुत्र केदार सिंह, बहादुर सिंह पुत्र कुंवर सिंह, सूरत सिंह पुत्र चैतराम।
धनिया पुत्र घेमा, थेचकु, निवासी बिरपा व सुरेंद्र पुत्र धूम सिंह, भजन सिंह पुत्र नथिया, प्रताप सिंह रावत पुत्र बर्फिया, मातबर सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी रंगेऊ को विद्युत चोरी करते हुए पकडा गया है। बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ लिए राजस्व पुलिस में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ऊर्जा निगम की टीम में अवर अभियंता अश्वनी शर्मा, दयाराम, मोतीलाल, अनुज कन्नौजिया, भगत सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share