तमंचे के बल पर युवकों से नगदी और मोबाइल लूटे

रुड़की। कलियर-भगवानपुर बाईपास मार्ग पर दो युवकों से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। तेलीवाला निवासी नौशाद और गुलशेर पिरान कलियर से अपने गांव तेलीवाला जा रहे थे। इसी बीच भगवानपुर बाइपास मार्ग पर रतमऊ नदी के पुल से पहले उनकी बाइक खराब हो गई। उन्होंने पेट्रोल पंप के पास अपने परिचित के यहां अपनी बाइक खड़ी कर दी और अपने परिजनों को बाइक खराब होने सूचना दी। दोनों युवक धनौरी की ओर पैदल जा रहे थे। इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने दोनों को तमंचा दिखाकर नौशाद से 5200 रुपये और मोबाइल फोन और उसके साथी गुलशेर से पांच हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाश दोनों को धमकी देकर फरार हो गए। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है।