देवदार की लकड़ी से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

विकासनगर। वन विभाग की टीम ने चकराता वन प्रभाग की रीवर रेंज अंतर्गत कालसी कोटी इछाडी मोटर मार्ग पर देवदार के पचास अवैध स्लीपर से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ा है। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। देवदार की लकड़ी की बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गयी है।
रीवर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जीएस धंमादा को सूचना मिली कि अवैध रूप से देवदार के स्लीपर तस्करी कर खेरवा के पास बने पुल से हिमाचल की तरफ ले जाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेंज अधिकारी धमांदा और उनकी टीम ने खेरवा तुनिया के पास चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने शनिवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे एक मिनी ट्रक खड़ा मिला। चेकिंग में ट्रक में 50 देवदार के अवैध स्लीपर बरामद हुए। वन विभाग की टीम के पहुंचते ही उसमें सवार तीन लोग मौके से भाग निकले। वन अधिकारियों ने अवैध स्लीपर से भरा ट्रक कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। डीएफओ चकराता वन प्रभाग कल्याणी ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। कहा कि उपरोक्त अवैध स्लीपर बनाने के लिए किस वन क्षेत्र में अवैध पातन हुआ तथा कहां उक्त अवैध स्लीपर भेजे जा रहे थे, इस मामले की जांच की जायेगी। वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी रीवर रेंज जीएस धमांदा, उपवन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह, कमलनयन ज़खमोला, किशन सिंह, सूरत सिंह आदि शामिल थे।