खानपुर मंगल दल को सीएम ने दिया एक लाख का चेक

रुड़की। खानपुर विकासखंड का नाम यहां के एक महिला मंगल दल ने पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। खानपुर के महिला मंगल दल को उत्तराखंड में अव्वल आने पर मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। मंगल दल की अध्यक्ष महिमा चौधरी ने इसे मातृ शक्ति के काम की जीत बताया है। खानपुर के मदन पाल सिंह की बेटी महिमा चौधरी दो साल पहले गांव के महिला मंगल दल से जुड़ी थी। उन्होंने गांव की शिक्षित और मेहनती महिलाओं में से नौ को अपने दल में शामिल किया और फिर युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर काम करने लगी। इस दौरान महिमा ने अपने दल के साथ गांव में वृक्षारोपण, स्वच्छता, बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम शुरू किए। साथ ही गर्भवती महिला, नवजात शिशु और कोविड टीकाकरण में भी सहयोग किया। दल ने गांव की महिलाओं को इन अभियानों से जोड़कर उन्हें जागरूक किया। खानपुर के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने बताया कि सरकार हर साल सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड देती है। इस साल खानपुर की महिमा की अगुवाई में संचालित महिला मंगल दल पहले स्थान हासिल किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में महिमा को उनके दल की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये का चेक भी दिया है। महिमा का कहना है कि यह सिर्फ उनके दल की नहीं बल्कि मातृ शक्ति के काम की जीत है। उधर, खानपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर निवासी संजय कुमार के युवक मंगल दल को भी द्वितीय पुरस्कार के तौर पर सीएम ने पचास हजार रुपये का चेक दिया है।