कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोदियाल ने भालू हमले में घायल महिला का हालचाल जाना

 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोदियाल ने भालू हमले में घायल महिला का हालचाल जाना

ऋषिकेश।  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार शाम ऋषिकेश एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने भालू के हमले में घायल महिला का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। रविवार को शाम करीब 5 बजकर 25 मिनट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल एम्स ऋषिकेश में भर्ती श्रीनगर गढ़वाल की महिला का कुशलक्षेम जानने पहुंचे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता भी रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पौड़ी जनपद के ग्राम चौंरा पट्टी ढाईज्युली ब्लॉक थलीसैंण निवासी दयाल सिंह की पुत्रवधू सोबती देवी को कुछ दिन पहले भालू ने हमलाकर घायल कर दिया था, जिनको घायल अवस्था में ऋषिकेश एम्स लेकर वह आये थे। उनका हालचाल जानने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एम्स पहुंचे। जहां उन्होंने महिला का उपचार कर रहे डाक्टरों से बातचीत की। उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रखने को कहा गया। साथ ही पीड़िता के परिजनों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर प्रदेश महामंत्री आईटी विभाग दीपक जाटव, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share