पिथौरागढ़ में एक साथ 75 कोरोना में कोरोना की पुष्टि

 पिथौरागढ़ में एक साथ 75 कोरोना में कोरोना की पुष्टि

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में कोरोना बम फटा है। एक साथ 75 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 271 पहुंच गई है।
जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में 75 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से यहां लोग में दहशत है। कई बाजारों व सार्वजनिक स्थानों में लोगों की आवाजाही के बीच संक्रमण का बढ़ना लोगों में बेचैनी पैदा कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 13 कोरोना संक्रमित मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 176 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना के लगातार जिले में बढ़ रहे मामलों के बाद प्रशासन केवल औपचारिकता निभाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर रहा है। सामाजिक दूरी व सेनेटाइजेशन को लेकर कहीं कोई इंतजाम नहीं हो रहे हैं। भारी लापरवाही के कारण जिले के अधिकांश क्षेत्रों में एक बार फिर कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने कहा है कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share