आईटीआई में होगी विधानसभा की मतगणना

नई टिहरी। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के तहत मतगणना केंद्र के रूप में आईटीआई नई टिहरी को चयनित किया गया है। जिसमें मतगणना संबंधी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम इवा श्रीवास्तव ने लोनिवि के ईई केएस नेगी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आईटीआई के प्रत्येक कक्ष, कार्यशाला, स्टोर रूम, गैराज इत्यादि का शतप्रतिशत उपयोग स्ट्रांग रूम, काउंटिंग कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, सुरक्षा कर्मियों के आवास इत्यादि के लिए किया जायेगा।