जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, क्रॉस एफआईआर

नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट के गेठिया क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हो गई। पहले पक्ष के ट्रैवर मैसी ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने घर जा रहा था। इसी बीच उसका रास्ता रोककर उसके साथ अभद्रता कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के अमन बत्रा का कहना है कि पहले पक्ष के लोगों ने उसकी प्रॉपर्टी में घुसकर उसके साथ मारपीट की। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रथम पक्ष की तहरीर पर गेठिया निवासी अमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 504 व 506 तथा दूसरे पक्ष की तहरीर पर ट्रैवर मैसी, विक्रम कुमार व सुरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 452, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।