संदिग्ध हालात में सड़क किनारे युवक का शव मिला

ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के मायाकुंड इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया। मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसके पास से पहचान संबंधी कोई वस्तु नहीं मिली। शव को एम्स अस्पताल की मोचरी में 72 घंटे के लिए पहचान के लिए रखवा दिया है। साथ ही आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना प्रेषित कर दी गई है।