देहरादून प्रेस क्लब ने किया अखिलेश चंद्र चमोला की पुस्तक का विमोचन

 देहरादून प्रेस क्लब ने किया अखिलेश चंद्र चमोला की पुस्तक का विमोचन

देहरादून। रविवार को देहरादून प्रेस क्लब में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश चंद्र चमोला की पुस्तक भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शौर्य इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक सूर्य प्रकाश ने बताया कि पुस्तक का विमोचन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उन्हें भी निमंत्रित किया गया और उनको भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य कर बात है कि मुझे विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंच पर बैठने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अखिलेश चंदोला व चंद्रवीर गायत्री प्रेस क्लब देहरादून से जुड़े समस्त पत्रकार उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश चंदोला और चंद्रवीर गायत्री को उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन और समापन के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share