कोरोन के बढ़ते खतरे के बावजूद सो रहा दून अस्पताल का प्रशासनिक सिस्टम

 कोरोन के बढ़ते खतरे के बावजूद सो रहा दून अस्पताल का प्रशासनिक सिस्टम

देहरादून। दून में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन दून अस्पताल का प्रशासनिक सिस्टम अभी निंद्रा में है। यहां पर बीस दिन से इमरजेंसी, पीआरओ कार्यालय, आईसीयू समेत अन्य जगह के नंबरों की आउटगोइंग बंद है। रविवार को कई नंबरों की इनकमिंग भी बंद हो गई। जिसके चलते रविवार रात को बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। प्रशासनिक कर्मचारियों को कई बार एमएस एवं प्राचार्य द्वारा कहा गया, लेकिन सुध नहीं ली गई। रविवार रात को जब कई लोगों ने अफसरों से शिकायत की तो अफसरों ने सोमवार को संबंधित कर्मचारियों को आडे हाथों लिया और तत्काल नंबर शुरू कराने की हिदायत दी। प्राचार्य के निर्देश के दस घंटे बाद सोमवार को करीब छह बजे इमरजेंसी, पीआरओ, आईसीयू के नंबर शुरू किए जा सके। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यहां पर भर्ती मरीजों, डाक्टरों, बेड आदि की जानकारी लेने को बड़ी संख्या में लोग फोन करते हैं। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि एमएस को जिम्मेदार कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने को कहा गया है। पांच नंबर 9045954191, 9045954183, 9045954194, 9045954192, 9045954164 इमरजेंसी, आईसीयू, पीआरओ कार्यालय, आयुष्मान र्वाड में शुरू कराए हैं। आईंदा ऐसी पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share