15 दिसंबर को होगी जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक

रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डॉ. कल्पना सैनी बुधवार को जनपद पहुंचेंगी। जहां वे 15 दिसंबर) जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगी। इस दौरान उनके साथ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष संजय नेगी भी मौजूर रहेंगे। उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव शेखर प्रकाश पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार आगामी 16 दिसंबर को जिला कार्यालय सभागार कक्ष में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान डॉ. सैनी व नेगी द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित शिकायती प्रकरण, जाति प्रमाण-पत्र संबंधित शिकायती प्रकरण, बैकलॉग के पदों की विभागवार सूचना, छात्रवृत्ति वितरण संबंधित प्रकरण सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित व वंचितों की जानकारी आदि को लेकर आवश्यक चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक प्रात: 10 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके बाद अपराह्न 12 बजे उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष सभागार कक्ष में ही जनपद में अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जन संवाद करेंगी।