दून के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. योगी एरन पद्मपुरस्कार से सम्मानित

देहरादून। दून के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. योगी एरन को सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिष्ठित पद्मपुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने यह पुरस्कार उत्तराखंड की जनता और मरीजों को समर्पित किया। कहा कि सभी मरीजों से आग्रह है कि अपनी समस्याएं बिना हिचक के बताएं। ताकि उनकी बची हुई परेशानियों को दूर किया जा सके। पुरस्कार मिलने उनकी समाज एवं मरीजों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है। केंद्र सरकार का उन्होंने विश्वास करने के लिए आभार जताया।
उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सबसे ज्यादा दर्दनाक मौत जलने से होती है। हर बच्चे, हर परिवार से गुजारिश है कि जलने से बचिएं। जलने की विकृति बहुत लंबी है। लगभग लाइलाज है। जरा से गुस्से में आकर आग लगा ली जाती है। गुस्सा पांच से दस मिनट रहता है। गुस्से में अपने आप और अपने परिवार को संभालिये। ईश्वर ने शरीर दिया है, वह उसका बेशकीमती तोहफा है। उसकी इज्जत कीजिए। इसे छनिक भर के गुस्से में मत जलाइये।
बता दें कि जले कटे हजारों मरीजों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कर चुके 84 वर्षीय डॉ. एरन को चिकित्सा एवं विज्ञान-इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पद्मसम्मान मिला है। हेल्पिंग हैंड संस्था की स्थापना कर उन्होंने हजारों मरीजों की मुफ्त सर्जरी की है और हजारों वेटिंग में है। उनकी पत्नी मंजू एरन और वरिष्ठ सर्जन बेटे डॉ कुश एरन समारोह के दौरान उनके साथ मौजूद थे। डा. कुश एरन को आईएमए के पदाधिकारी डा. डीडी चौधरी, डा. अमित सिंह, डा. रूपा हंसपाल, सर्जन एसो. यूपी उत्तराखंड के अध्यक्ष डा. जेपी शर्मा, डा. प्रवीण जिंदल, डा. विपुल कंडवाल, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डा. आशुतोष सयाना, डा. मोहित गोयल, डा. पंकज अरोडा, सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, सीएमएस डा. शिखा जंगपांगी, डा. प्रदीप शारदा, डा. अभय कुमार, डा. धनंजय डोभाल आदि ने मुबारकबाद दी है।