जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने सुबोध उनियाल का किया भव्य स्वागत

 जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने सुबोध उनियाल का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश। नरेंद्र नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुबोध उनियाल जनसंपर्क अभियान के तहत ढाल वाला मुनी की रेती में आयोजित बैठक में पहुंचे जिसकी अध्यक्षता सुशीला सेमवाल, संचालक गोपाल चौहान, कार्यक्रम के संयोजक कोषाध्यक्ष भगवती रतूड़ी ने किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सुबोध उनियाल का फूल मालाओं से वह अंग वस्त्र गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। भाजपा के नरेंद्र नगर के प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने कहा कि बची हुई टूटी सड़क बड़े स्तर पर पेयजल, सीवर का कार्य कराना है। साथ में नेशनल पार्क में क्षेत्रवासियों को कम से कम 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही नरेंद्र नगर में एक मेडिकल कॉलेज खुलवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने विधानसभा में महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कई स्थापित कराए। सुशीला सेमवाल ने बताया कि नरेंद्र नगर विधायक व मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा द्वारा विधानसभा का पुन: प्रत्याशी बनाए जाने पर पूरे विधानसभा में जनता का मन बागबां हो गया है। खुशियां चारों ओर चहुँ और हिलोरे सी दिख रही है। पुन: टिकट मिलने पर उनके प्रथम ढाल वाला मुनी की रेती नगर सीमा में जनता जनार्दन एवं पार्टी जनों द्वारा उनका शानदार स्वागत किया। सुबोध उनियाल को राजनीति के महानायक का कारवां ढाल वाला मुनी की रेती में आया तो पुष्प मालाओं से उनका अभिनंदन हुआ। दरअसल नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल की छवि जन समुदाय में विकास पुरुष के रूप में स्थापित है। राजनीतिक विश्लेषक यह मानते हैं कि विधायक दरअसल सुबोध उनियाल की छवि उनकी सबका साथ-सबका विकास, पक्का इरादा, अनुशासन, पार्टी की नीतियों के प्रति अटूट आस्था और उन को जन-जन तक पहुंचाने से कायम हुई है। हर जाति धर्म में उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण यही माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share