कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल

रुड़की। ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में ई-रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यूपी नंबर के अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को शमशाद निवासी मोहल्ला मिर्दगान कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी 2022 को दोपहर करीब चार बजे भाई दिलशाद को ई रिक्शा में बैठाकर रुड़की से घर की ओर वापस जा रहा था। जैसे ही ई रिक्शा लेकर नशा मुक्ति केंद्र के पास हाईवे पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही यूपी नंबर की कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों भाई रिक्शा पलटने से गिरकर घायल हो गए। हादसे में भाई दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के लिए पहले तो रुड़की दिखाया। बाद में मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यूपी 11 नंबर के अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने की तैयारी में है।