मां बेटे पर नाबालिग के साथ मिलकर किया था फायर

रुडकी। पांच दिन पहले बाइक सवार मां-बेटे पर कातिलाना हमला करने वाले एक युवक को उसके किशोर साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना रंजिश को लेकर बताई गई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी रिजवान पुत्र लियाकत एक नवंबर की दोपहर को अपनी मां को बाइक पर बैठाकर मंगलौर चिकित्सक के यहां दवाई दिलाने के लिए आया था। दवाई लेकर जब मां बेटे बाइक से वापस जा रहे थे तभी नाथू खेड़ी गांव के पास स्थित शराब के ठेके के निकट कुछ युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया था। उससे बहस करते हुए तमंचे से फायर कर दिया था। जिसके छर्रे रिजवान की छाती में लगे थे। रिजवान ने मौके से भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पीछे से गोली चलाई। गोली पीछे बैठी उसकी मां मोमीना के पांव में लगी थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत को सूचना मिली कि आरोपी गांव के आसपास जंगल में देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सन्नी पुत्र कैलाश निवासी ग्राम मुंडलाना बताया गया है जबकि उसका साथी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।