आईफोन खरीदने के नाम पर ठगी

रुड़की। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की गई है। लंढौरा निवसी गुफरान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक ऑनलाइन कंपनी से आई फोन बुक किया था। जिसकी कीमत करीब 62 हजार रुपये थी। मोबाइल फोन की पूरा भुगतान उसने कार्ड से कर दिया था। कंपनी ने युवक को बुक किया गया मोबाइल फोन नहीं दिया। उसके बदले जो फोन दिया गया वह करीब 28 हजार रुपये का था। कंपनी ने बिल भी गलत भेजा। मामले की शिकायत कई बार कंपनी से की गई। ईमेल से भी कंपनी से शिकायत कर समाधान की मांग की, पर पीड़ित को कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई।