संदिग्ध हालात में जंगल से मिला युवती का शव

  संदिग्ध हालात में जंगल से मिला युवती का शव

ऋषिकेश। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास जंगल में एक युवती का संदिग्ध हालात में शव मिला। शव की सूचना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस मामला आत्महत्या से जुड़ा मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल गोल चक्कर, कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास गुरुवार सुबह लकड़ी बीनने जंगल में जा रही महिलाओं ने एक युवती का शव देखा। इसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे लिया गया। पुलिस ने युवती के पास से एक ट्रेन का टिकट भी बरामद किया। टिकट हरिद्वार से बना हुआ था, जिसमें जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा तक सफर लिखा मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि टिकट सिंतबर माह का है, जो कि कैंसिल हो चुका है। युवती की उम्र 22 से 25 वर्ष के आसपास होगी। टिकट में युवती का नाम आरती भोई अंकित है। पुलिस के मुताबिक युवती के गले में पड़ी चुनरी के आधार पर मामला सुसाइड का लग रहा है। बताया कि हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर फॉरेंसिक लैब की टीम को बुलाया गया। टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द युवती की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share