उच्चशिक्षा मंत्री ने किया कई योजनाओं का किया शिलांयास व लोकार्पण

 उच्चशिक्षा मंत्री ने किया कई योजनाओं का किया शिलांयास व लोकार्पण

पौड़ी। उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के विभिन्न गांवों में कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। कार्यक्रम में डा.धन सिंह रावत ने खिर्सू ब्लाक के ढमका गांव से चोपड़ा मोटर मार्ग का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास, मुसोली सड़क के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण, मुसोली सड़क के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने खिर्सू के चोरकण्डी के लिए सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास व प्राथमिक विद्यालय बुदेशू के मरम्मत व सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हर गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य भी सरकार द्वारा किया गया है। जिससे स्थानीय लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाकर अपने घर में रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही श्रीनगर एनआईटी का कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। जिससे छात्र- छात्राओं को उसका लाभ समय पर मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share