जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक से लिया लोन नहीं चुकाया

रुद्रपुर। भूरारानी निवासी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आइडिया कालोनी, लालपुर निवासी राकेश कुमार गर्ग उनके मित्र हैं। बताया कि करीब एक साल पूर्व वह अपने पुत्र मनीष गर्ग के साथ उनसे मिले और कहा कि उन्हें रुपयों की बहुत जरूरत है। उनका भूरारानी, स्वागत इनक्लेव में खेत नंबर 211-1 रकबा में मकान है। वह उसे 30 लाख रुपये में बेचना चाहते हैं। सतीश ने बताया कि जब उन्होंने इतने रुपये होने की बात से इंकार किया तो उन्होंने कहा कि वह बैंक से लोन दिला देंगे।
इस पर राकेश कुमार गर्ग पर विश्वास कर उन्होंने 27 लाख में मकान का सौदा कर दिया। बाद में मकान भी उनके नाम दर्ज हो गया। इस बीच उन्होंने राकेश कुमार गर्ग से मकान के कागजात मांगे तो उसने कहा कि खो गए हैं। आरोप है कि 30 अक्टूबर 2021 को उन्हें पता चला कि राकेश ने उनको बेचे गए मकान से पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया है, जिसे उसने चुकाया नहीं है। पीड़ित ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।