इंटर कालेज अगस्तमुनि की छात्राओं को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी

रूद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज अगस्त्यमुनि में छात्राओं को कानूनी अधिकारों में बारे में जानकारी दी। रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों को पोक्सो अधिनियम, बालिकाओं के अधिकार आदि के संबंध में कानूनी जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी पी़एल़वी़ गणों द्वारा अपने क्षेत्रान्र्गत शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भूपेश जोशी, उदय मिश्रा, वीणा बुटोला, कमलेश नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।