चारधाम यात्रा के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश

 चारधाम यात्रा के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश

ऋषिकेश। आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार बिजली संकट नहीं झेलना पड़ेगा। उपजिलाधिकारी ने ऊर्जा निगम को यात्रा काल के दौरान 24 विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को ऋषिकेश तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय ने चारधाम यात्रा 2022 में तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, यातायात आदि पर चर्चा की गई। एसडीएम ने यात्रा प्रशासन संगठन के व्यैक्तिक सचिव से पिछली यात्राकाल में सुविधाओं के बाबत जानकारी भी ली। उन्होंने ऊर्जा निगम को यात्रा के दौरान ऋषिकेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाली के निर्देश दिए। हिदायत दी कि मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल संस्थान को यात्रा मार्ग और अन्य सार्वजनिक स्थान पर बने स्टैंड पोस्ट और प्याऊ से संबंधित सूचना के लिए 50 से 100 मीटर की दूरी पर सूचना पट लगाने को निर्देशित किया। नगर निगम ऋषिकेश प्रशासन को समूचे शहर की सफाई व्यवस्था सुनश्चित करने और परिवहन विभाग को लोकल रूट की दैनिक बस सेवा का संचालन सुचारु रखने को कहा। मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, ग्राम्य विकास अधिकारी जगत सिंह, व्यैक्तिक सचिव यात्रा प्रशासन एके श्रीवास्तव, जेटीओ बीएसएनएल राजेश रावत, जलकल अभियंता अनिल नेगी, अवर अभियंता प्रमोद हटवाल, एसडीओ ऊर्जा निगम अरविंद नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share