इंटर कालेज जगतेश्वर का रा0से0यो0 का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न

 इंटर कालेज जगतेश्वर का रा0से0यो0 का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न

पाबो। रा0इ0का0 जगतेश्वर का रा0से0यो0 का सात दिवसीय विशेष शिविर जो कि 22 फरवरी को प्रारंभ हुआ था, सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। सोमवार को शिविर की समाप्ति के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर पोखरियाल व सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखकर स्वयंसेवकों को ईमानदारी, अनुशासन व जिम्मेदारी से काम करने व समाज की सेवा के लिए हर समय तैयार रहने के लिए कहा और अंत में प्रधानाचार्य ने शिविर की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर पोखरियाल, रजनीश सेमवाल, फौजियों बानो, सोनिया चौहान, रजनी रावत, चंद्र प्रकाश, शशिपंत, शशि विष्ट, मालती रावत, हर्षवर्धन भटट्, सत्यपाल विष्ट, शमशुद्दीन, साजिद अली और राजेन्द्र रौथाण उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share