किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 55 भवन मालिकों का चालान

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। माजरा, आजाद कॉलोनी, आईएसबीटी क्षेत्र में चले किरायेदारों के सत्यापन अभियान में 55 मकान मालिकों का पुलिस ऐक्ट के तहत दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया। अभियान में कुल 5.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इंस्पेटर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर एक-एक दरोगों के नेतृत्व में छह टीमें बनाई गईं। सभी टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 450 परिवारों का सत्यापन किया। इस दौरान जिन 55 मकानों में बाहरी लोग बिना सत्यापन कराए रहते मिले, उनका पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया।