करंट लगने से मजदूर की मौत

रुड़की। मकान निर्माण में काम करते हुए बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। गढ़मीरपुर निवासी युवक एजाज पुत्र सरफराज कई महीनों से कस्बा स्थित तेलीयान मोहल्ले निवासी अपने मामा तालिब के यहां रह रहा था। जो मजदूरी का काम करता था। दो दिन पूर्व कस्बे के जटोल मार्ग पर मकान निर्माण में मजदूरी का कार्य करने गया था। मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। मकान की छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही थी। काम के दौरान युवक लाइन के संपर्क में आ गया जिससे उसको करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां युवक की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।