समलौंण पौधा रोपकर जन्मदिवस को बनाया यादगार

हरियाणा। हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में सैक्टर-52 के पर्वतीय कालोनी में अनूप कुमार ममगांई की पुत्री वेदिका के जन्मदिवस के उपलक्ष में घर के आंगन में गमले पर गुड़हल का समलौंण पौधा रोपकर जन्मदिवस को यादगार बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी बालिका की मम्मी श्रीमती संगीता देवी ममगांई ने ली। इस अवसर पर परमानंद गोदियाल, नरेंद्र प्रसाद गोदियाल, उमेश चंद्र गोदियाल आदि मौहल्लावासी उपस्थित रहे।