बीरोंखाल में दो करोंड योजनाओं का महाराज ने किया शिलान्यास,लोकार्पण

 बीरोंखाल में दो करोंड योजनाओं का महाराज ने किया शिलान्यास,लोकार्पण

श्रीनगर गढ़वाल।  चौबट्टाखाल विधायक, पर्यटन, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखंड बीरोंखाल में दो करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होनें कहा कि उनके कार्यकाल में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम छुएं हैं।शनिवार को राजकीय आदर्श इंटर कालेज बीरोंखाल में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौबट्टाखाल विधायक ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा दोबारा जीत हासिल कर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। पर्यटन मंत्री ने बेदीखाल-भरोलीखाल-एरोली मोटरमार्ग चंदोली तक विस्तारीकरण कार्य द्वितीय चरण के पांच किलोमीटर सड़क 1 करोड़ 33 लाख रुपये स्वीकृत कर शिलान्यास किया। वहीं बीरोंखाल पर्यटन आवास गृह का लोकार्पण के साथ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री अमृता रावत ने कहा कि जब वह बीरोंखाल की विधायक थी तब उनके द्वारा बीरोंखाल में सड़क, बिजली, पेयजल सहित अन्य कार्य किए गय थे। चौबट्टाखाल विधायक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उन्हें पूरा किया है। महाराज ने कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर के रूप में सराहनीय कार्य करने वाले बीरोंखाल के 97 ग्रामसभा प्रधान ,37 क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता का समान किया है। राइंका बीरोंखाल में युवा महोत्सव में 27 महिला मंगलदलों में सांस्कृति प्रस्तुति दी हैं। इस अवसर पर चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र धीरता, भाजपा प्रदेश सदस्य सुयश रावत, ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी,एसडीएम मनोज कुमार,बीडीओ नरेश सुयाल,बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनू कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह रावत, उपनिरिक्षक बबलू चौहान, दीपा रानी, युवा कल्याण अधिकारी महेश राठौर, विधायक प्रतिनिधि दर्शन सिंह रिगोड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल गोला, जिला पंचायत सदस्य राधा कंडारी, मेहरवान सिंह रावत, बाडाडांडा जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी आदि थे। संचालन सुनील कोटनाला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share