4/5 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों का मिलन समारोह आयोजित

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशां सभागार में 4/5 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों का मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 4/5 जीआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पारथा पत्री और सूबेदार मेजर राजेंद्र भंडारी ने पलटन के पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों का हाल जाना। कैप्टन (रिटायर) वाईबी थापा ने उपस्थित परिवारों को पलटन की उपलब्धियां बताई। कैप्टन (रिटायर) आरएस थापा ने गोर्खाली सुधार सभा के संक्षिप्त इतिहास बताया। कमांडिंग आफिसर कर्नल पारथा पात्री ने आर्मी हेडक्वार्टर की ओर से आयोजित स्वर्णिम विजय वर्ष पेंटिग प्रतियोगिता का प्रशस्ति पत्र विजेता कैप्टन वाईबी थापा को प्रदान किया। साथ ही उन्हें बधाई भी दी। कर्नल पात्री ने एक मेधावी छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं परिवारों को सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कर्नल एम एस सोही, कर्नल प्रतीक थपलियाल, आरएस थापा, वाईबी थापा, राजेन्द्र भंडारी, एबी गुरुंग, शिवराज, श्याम थापा, पदम शाही, अनूप, बीर बहादुर, सीबी थापा, विशाल, विक्की, आरएस राना विमल, केशव, जय थापा, राजेश गुरुंग आदि उपस्थित रहे।