मानसिक रूप से बीमार युवक ने घर में लगाई आग

नई टिहरी। देवप्रयाग नगर के मंदिर मोहल्ले की घनी बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां मानसिक तौर पर बीमार युवक ने अपने मकान में आग लगा दी। आस पास के घरों में आग फैलने की आशंका पर लोगो ने यहां आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। आग के काबू में नहीं आ पाने पर जल संस्थान से पानी का टैंकर मंगवाया गया। गुरुवार दोपहर को मंदिर मोहल्ले के एक घर से अचानक भारी धुआं उठने से हड़कंप मच गया। जानकारी लेने पर लोगों को पता चला कि यहां अकेले रहने वाले युवक सुखदेव भट्ट ने ही यह आग लगाई है। मां-बाप की मौत के बाद मानसिक तौर पर बीमार सुखदेव अकेला ही रहता था। घर में मौजूद युवक को बाहर निकालकर लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आग बुझाने भी जुट गयी। पानी का टैंकर के पहुंचने का रास्ता नहीं होने पर पाइप के जरिये पानी पहुंचाया गया।