नाबालिग घर से लापता, मचा हड़कंप

चम्पावत। बिना बताए घर से गई एक नाबालिग के अचानक लापता होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर नाबालिग की खोजबीन की मांग की है। जानकारी के मुताबिक वार्ड-11 ज्ञानखेड़ा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बीते दिन घर से बिना बताए अचानक कहीं चली गई थी। देर रात तक खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चल सका तो परिजन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर फिलहाल गुमशुदगी दर्ज कराई है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि नाबालिग की खोजबीन की जा रही है। उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा।