कार सवार युवक पर बदमाशों का हमला, केस दर्ज

 कार सवार युवक पर बदमाशों का हमला, केस दर्ज

रुद्रपुर। दो दिन पूर्व जाफरपुर से स्कार्पियो से घर आ रहे युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। वह किसी तरह वह बचाकर घर पहुंचा। आपबीती पुलिस को बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ईश्वर कॉलोनी निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि 25 फरवरी की रात उसका पुत्र मनींद्र पाल सिंह उर्फ मन्नू जाफरपुर से स्कार्पियो कार से घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में गाबा चौक के पास स्कूटी और बाइक सवार गुरुसेवक सिंह, ऐश कंग, गुरुजीत सिंह और एक अज्ञात ने उसका रास्ता रोक लिया। पुत्र के विरोध करने पर उन्होंने उससे गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया। जिससे मनींद्र पाल घायल हो गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
हमलावरों से बचने के लिए वह स्कार्पियो कार से भागा तो उन्होंने स्कूटी और बाइक से उसका पीछा भी किया। किसी तरह वह हमलावरों के चंगुल से बचकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। बाद में मनींद्र पाल का उपचार कराया। बलविंदर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुसेवक सिंह, ऐश कंग, गुरुजीत सिंह और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share