विधायक कपूर ने किया सड़क का शिलान्यास

देहरादून। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने घर-घर भाजपा हर घर भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क किया। इस दौरान विधायक कपूर ने सीसी सड़क का शिलान्यास किया। विधायक कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में बेहतर काम किए हैं। हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं शुरू की हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम हुए हैं। दावा किया कि अपने आम के बलबूत भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। इस मौके पर खिलाफ सिंह बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, कमल राज, राजेश सैन, संतोष कोठियाल, मंजू नेगी,भूपाल चंद,भल्ला मौजूद रहे।