चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रूद्रप्रयाग। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मुनज गोयल ने जिला सभागार कार्यालय में बैठक कर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी भी प्रकार की ढिलाई एवं शिथिलता न बरती जाए तथा मतदान केंद्रों में जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी हैं वह समय से पूर्ण कर ली जाएं जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया सफलता से संपादित किया जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारी विद्युत को निर्देश दिए हैं कि मतदान के दिन दोनों विधान सभाओं के सभी मतदान बूथों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिए उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जिन मतदान बूथों में पानी के कनेक्शन नहीं हैं उन बूथों में 1500 लीटर की टैंक की व्यवस्था करते हुए पानी की आपूर्ति सुचारू की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बैठक में आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दूरस्थ क्षेत्रों के पैदल बूथों के जहां यदि कोई रास्ते ठीक नहीं हैं तो उन पैदल बूथों के रास्तों को मनरेगा के तहत कार्य करवाते हुए तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें ताकि पोलिंग पार्टियों एवं क्षेत्रीय जनता को पोलिंग बूथोंं पर पहुंचने में कोई दिक्कत एवं समस्या न हो। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पोलिंग पार्टियों के लिए परिवहन व्यवस्था हेतु ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्त करने हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार पोलिंग पार्टियों को स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए तथा पोलिंग बूथों में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की उचित व्यवस्था रहे तथा पोलिंग बूथों पर बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी को दी गई हैं वह अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें ताकि विधान सभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित किया जा सके। इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के.शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन बडोनी, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share