यूक्रेन में फंसे छात्र निपुल चौधरी ने किया अपना दर्द साझा

हरिद्वार। यूक्रेन से लौटने के लिए जद्दोजहद कर रहे हरिद्वार जिले के मेडिकल छात्र निपुल चौधरी ने अपना दर्द साझा किया है। रोमानिया बॉर्डर पर फंसे मेडिकल छात्र की मानें तो भारतीय दूतावास उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। ना ही अभी तक भारतीय दूतावास के किसी अधिकारी ने बॉर्डर पर फंसे लोगों से संपर्क साधा है।
शनिवार से रोमानिया बॉर्डर पर फंसे छात्र का कहना है कि उन्हें बेहद घबराहट हो रही है। हर तरफ तनाव का माहौल है। घर लौटने की कोई आस दिखाई नहीं दे रही है। भारत सरकार से गुहार लगाते हुए मेडिकल छात्र ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकाला जाए, जिससे कि वह लोग सुरक्षित अपने वतन लौट सके हैं।
मंगलौर क्षेत्र के रहने वाले निपुल ने बताया कि वह अपने खर्चे पर ही रोमानिया बॉर्डर पहुंचे थे लेकिन तबसे वहीं फंसे हुए हैं। अभी तक भारतीय सरकार उन्हें वहां से नहीं निकाल पाई है न ही यह उम्मीद दिखाई दे रही है कि वह वहां से कब तक निकल सकेंगे।