4 जनवरी को क्षेत्रपंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में होगी बैठक

 4 जनवरी को क्षेत्रपंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में होगी बैठक

रूद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक आगामी 4 जनवरी (मंगलवार) को प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। ताकि पूर्व में आयोजित बैठक की प्रगति समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर आवश्यक चर्चा व आवश्यक कार्यवाही की जा सके। खंड विकास अधिकारी मंदाकिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड सभागार कक्ष में क्षेत्र पंचायत प्रमुख थपलियाल की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे से आयोजित होने वाली बैठक में विकास खंड परिसीमन, पुनर्गठन, सृजन संबंधी प्रस्ताव पर विचार करने के साथ ही पूर्व बैठक की कार्यवाही की पुष्टि व विभागीय कार्यक्रमों पर आवश्यक चर्चा व विचार किया जाएगा। बताया कि बैठक में लो.नि.वि., पीएमजीएसवाई, आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, पशुपालन, कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य, समाज कल्याण, पर्यटन, पूर्ति आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित संबंधित जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानगणों व विभागीय अधिकारियों को नियत तिथि व समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share