30 अक्तूबर को गांधी पार्क पर होगा भू-कानून के लिए धरना-प्रदर्शन

देहरादून। प्रदेश में भू-कानून की मांग को लेकर भू-कानून संघर्ष मोर्चा ने शहीद स्मारक पर बैठक का आयोजन किया। कहा गया कि सरकार जल्द इसे लागू नहीं करेगी तो जल्द प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। 30 अक्तूबर को सरकार को चेताने के लिए गांधी पार्क पर एक बड़ा धरना दिया जाएगा।
कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक परिसर सभागार में बैठक की अध्यक्षता पेंशनर एसोशियन के अध्यक्ष पीडी गुप्ता ने की। उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक निर्मला बिष्ट और राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा शीघ्र सरकार द्वारा गठित भू-कानून समिति को अपना सुझावों के साथ मांग पत्र प्रेषित करेगा। जयदीप सकलानी, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, देवभूमि संगठन के आशीष नौटियाल, उत्तराखंड समानता पार्टी के उपाध्यक्ष वीएस भंडारी, यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, पदमा गुप्ता, प्रदीप भंडारी, डॉ. इन्दू नवानी, पूरण सिंह लिंगवाल, दीपक रावत, सुरेश नेगी, आशीष गुसाईं, एलपी रतूड़ी, वीएस भंडारी, चित्रा नेगी, सुषमा नौटियाल, रोशनी नेगी, सुमन भंडारी, अम्बुज शर्मा, मोहन रावत, विनोद असवाल, मोहन खत्री, अनीता पंवार, जबर सिंह, संजय बहुगुणा मौजूद रहे।