ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ऋषिकेश से उत्तरकाशी सीमेंट ले जा रहा एक ट्रक कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिनालीगाड़ के पास अनियंत्रित होकर नगुनगाड़ में जा गिरा। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। नायब तहसीलदार कण्डीसौड़ किशन सिंह महंत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना उन्हें सुबह के वक्त मिली। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ट्रक से बाहर निकाला। घायल को चिन्यालीसौड़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके बाद सीमेंट के नीचे दबे मृत व्यक्ति के शव को भी बाहर निकाला गया। मृतक और घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।