सुरखेत में स्वच्छता पर पोस्टर और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

सुरखेत। स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में एनएसएस द्वारा स्वच्छता पर पोस्टर और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए चयनित पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई के 40 स्वयंसेवियों द्वारा निरंतर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बता दें कि एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में संचालित हो रहे कार्यक्रमों के तहत बुधवार को विद्यालय में स्वच्छता पर पोस्टर और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही चार-चार स्वयंसेवियों के 10 समूहों द्वारा पोस्टर बनाकर स्वच्छता के महत्व और लाभ को चित्रित किया गया और 2 टीमों के स्वयंसेवियों ने शौचालय, कचरा दान तथा पानी की टंकी पर वॉल पेंटिंग करते हुए स्वच्छतापरक संदेश व स्लोगन लिखे। इस दौरान पोस्टर और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रियांशुपांथरी,आकाश रावत, नीरज सिंह, सूरज, प्रभात रमोला, अवनीश सिंह, सत्यम सुंद्रियाल, रचित पाल, ज्योति, करिश्मा, सोनाली, मानसी, खुशबू, कोमल रमोला, मनीषा, नेहा, प्रिया, प्रीति, सीमा, रितिका सहित अन्य स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।