प्रधानाचार्य ने गांधी व शास्त्री जयंती पर किया छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत

एकेश्वर। एकेश्वर विकासखंड स्थित जनता इंटर कॉलेज कमलपुर सांग्लाकोटी में गांधी व शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य संजय सिंह रावत द्वारा समयानुसार सुबह 8 बजे ध्वजारोहण उपरांत प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गांधी व शास्त्री को याद करते हुए प्रधानाचार्य सहित वरिष्ठतम प्रवक्ता योगेश कुमार यादव द्वारा दोनों महान आत्माओं का जीवन परिचय देते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा उत्कृष्ठ स्वयंसेवी शुभम कुमार द्विवेदी को पुरस्कृत किया गया तथा 24 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम काजल ध्यानी, द्वितीय प्रेरणा गुसाईं, तृतीय मयंक पोखरियाल एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान ध्यानी, द्वितीय काजल ध्यानी, तृतीय प्रियंका रावत व शिवानी को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु सुंदर संदेश दिया गया। इसके साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा 2 अक्टूबर 1994 मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।