लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

विकासनगर। लगातार हो रही बारिश से पछुवादून और जौनसार बावर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदान क्षेत्रों में भी ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। लोग दिन भर घरों के अंदर ही रहे। सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति कम ही दर्ज की गई।
त्योहारी सीजन पर लगातार बारिश होने से बाजार पर भी प्रभाव पड़ा है। रविवार और सोमवार को पछुवादून के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी दुकानों में ग्राहकों का इंतजार करते रहे। वहीं छुट्टियों में चकराता समेत जौनसार के अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने आए पर्यटक भी दो दिनों से होटल से बाहर नहीं निकल पाए। चकराता और आस पास के क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने के कारण पर्यटक होटल से भी प्राकृतिक स्थलों का दीदार नहीं कर पाए। दो दिनों से पछुवादून में धान की कटाई भी प्रभावित हो गई है। किसान खेतों में कटी धान की फसल को घर नहीं ले जा पाए, जिससे किसानों को भी नुकसान की आशंका सता रही है।