राजकुमार की चल-अचल संपत्ति पिछले पांच वर्ष में 30 लाख रुपये बढ़ी

देहरादून। राजपुर रोड (आरक्षित) सीट से भाजपा प्रत्याशी खजान दास की संपत्ति में पिछले पांच वर्ष में करीब 50 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार की चल-अचल संपत्ति पिछले पांच वर्ष में 30 लाख रुपये बढ़ी है।
पिछले यानी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में खजान दास ने अपनी कुल संपत्ति पांच करोड़ 36 लाख रुपये घोषित की थी। इस बार नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार खजान दास के पास वर्तमान में पांच करोड़ 86 लाख रुपये की कुल चल-अचल संपत्ति है। वर्तमान में 63 वर्षीय खजान दास के विभिन्न बैंक खातों में 63 लाख 22 हजार 881 रुपये जमा हैं। उनके पास दो वाहन हैं, जिनकी कीमत 17 लाख रुपये के करीब है। अचल संपत्ति के रूप में दो मकान और तीन भूखंड हैं, वर्तमान में जिनकी कीमत करीब 86 लाख रुपये है। खजान दास के नाम पर तीन लाख 42 हजार रुपये का बैंक ऋण भी है। वहीं, उनकी दोनों पत्नियों के पास कुल 20 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये की बीमा पालिसी है।
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी कुल संपत्ति चार करोड़ 90 लाख रुपये घोषित की थी। इस बार नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार राजकुमार के पास वर्तमान में पांच करोड़ 20 लाख रुपये की कुल चल-अचल संपत्ति है। 60 वर्षीय राजकुमार के पास वर्तमान में दो लाख दस हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 8600 रुपये नकद हैं। राजकुमार के पांच बैंक खातों में वर्तमान में 24 लाख 53 हजार 385 रुपये जमा हैं। उनके पास 73 लाख से अधिक की गैर कृषि योग्य भूमि भी है। इसके अलावा एक आवास और दो भूखंड उनके नाम दर्ज हैं। राजकुमार के पास दो चार पहिया वाहन हैं, जिनकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये है। राजकुमार के नाम पर 25 लाख 24 हजार 274 रुपये का बैंक ऋण भी है।