कण्वनगरी यंग के नाम रहा रिपब्लिकन कप

कोटद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लैंसडाउन फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता बीआरओ मैदान में खेली गई। बताते चले कि रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल और संजीव कनौजिया के कर कमलों से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया, जिसमें पहला मुकाबला शहीद मुकेश बिष्ट फुटबॉल अकादमी ने केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन को 5 जेड-3 से परास्त कर अपने नाम किया। वही दूसरा रोमांचक मुकाबला कोटद्वार यंग और आर्मी पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक खेल 3-3 की बराबरी पर रहा। अतिरिक्त समय में संदीप नेगी के दो गोल-गोल की बदौलत कोटद्वार यंग ने 5-3 से मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी और कोर्द आर्यन के मध्य खेला गया जिसमें मध्यांतर तक स्कोर जीरो रहा। अतिरिक्त समय में कण्वनगरी यंग ने 4 -3 से मुकाबला अपने नाम किया। वही गोल्डन क्लब शिवम बिष्ट, गोल्डन बूट संदीप नेगी, उदयीमान खिलाड़ी लव अग्रवाल पुरस्कृत हुए। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक विमल रावत ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। साथ ही रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल, शिक्षक देवेंद्र नैथानी, संघ के सचिव संजू कनौजिया ने विजेता टीम को ट्रॉफी व धनराशि प्रदान की गयी।