आवासीय विद्यालय 11से शुरू होगें प्रवेश परीक्षा के आवेदन

 आवासीय विद्यालय 11से शुरू होगें प्रवेश परीक्षा के आवेदन

रूद्रप्रयाग। आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र 11 अक्टूबर 2021 से आगामी 15 दिसम्बर 2021 तक आमन्त्रित किये गये हैं। पात्र अभ्यर्थी को उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत किसी भी जनपद में स्थित राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए तथा 01 अप्रैल 2022 को अभ्यर्थी की आयु 09 से 13 वर्ष के मध्य हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2013 के मध्य होना चाहिए। जन्म तिथि में उक्त दोनों तिथियां सम्मिलित की गयी हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी सी0एन0 काला ने बताया कि अभ्यर्थियों का क्रमागत वर्षों में कक्षा 3, 4 व 5 में सतत रूप से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कक्षा 6 में प्रवेश के संदर्भ में शासन द्वारा भविष्य में निर्गत शासनादेश के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया आच्छादित होगी। ग्रामीण क्षेत्र से 80 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र से 20 प्रतिशत आरक्षण के साथ जातिवार आरक्षण राज्य स्तर पर निर्धारित प्राविधान व नीति के अनुसार अनुसूचित जाति को 19 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति को 4 प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत देय होगा। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के उप शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि आवेदन पत्र उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) की वेबसाइट में कार्नर वाले आईकॉन से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share