शिक्षामंत्री के भाई के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

काशीपुर। केलाखेड़ा पुलिस ने मतदाता को धमकाने के आरोप में शिक्षामंत्री के भाई अमर पांडे के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन पर घर में घुसकर मतदाता को प्रलोभन देने और धमकाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केलाखेड़ा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव शोकानगला निवासी जितेंद्र पुत्र विजय ने केलाखेड़ा पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि रविवार को शिक्षा मंत्री का भाई अमर पांडे अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ उसके घर घुस आया। अमर ने जबरदस्ती अपने भाई के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अमर पांडे ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की। पीड़ित ने इसका वीडियो भी बना लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमर पांडे के खिलाफ धारा 452, 506, 171 ग व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अमर पांडे ने बताया सोची समझी साजिश के तहत मुझे निशाना बनाया गया है। ये कृत्य कांग्रेस और कुछ बाहुबलियों के इशारे व पैसों के सहारे कराया गया है। ये लोग पांडे जी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं। जनता इनकी साजिशों का जवाब सोमवार को देगी।