संदिग्ध हालत में सिडकुल कर्मी युवक की मौत

रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पूरनपुर पीलीभीत निवासी 30 वर्षीय निशांत सक्सेना सिडकुल की सेक्टर नौ की एक कंपनी में काम करते थे। वह यहां ट्रांजिट कैंप में पत्नी और चार वर्षीय बेटे संग किराये पर रह रहे थे। शुक्रवार देर रात फैक्ट्री से लौटते वक्त अचानक निशांत को खून की उल्टी होने लगी। सहकर्मी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को भी सूचना दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही आकलन होगा। बताया कि मामले की जांच की जाएगी।