मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर में एनएसएस इकाई का विशेष शिविर का शुभारंभ

कोटद्वार। मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के अन्तर्गत पौड़ी जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, कार्यो व सामाजिक जागरूकता के बारे में बताया। विशेष रूप से उन्होंने माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल द्वारा चलाये जा रहे ’नशा मुक्त हो उत्तराखण्ड’, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के बारे में बताया तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से स्वयंसेवियों को अवगत करवाया, तथा उन्होंने सभी स्वयंसेवियों से आह्वन किया कि प्रत्येक स्वयंसेवी अपने घर में होने वाले किसी भी समारोह में नशे का सेवन नहीं करवायेंगें तथा अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके पश्चात् उन्होंने उत्तराखण्ड’, ’संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’ की संकल्पना को सकार करने के लिए शपथ दिलायी। इसके पश्चात् स्वयंसेवियों ने सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष मधवाल के नेतृत्व मे शहर के मुख्य मार्गो में एक जनजागरूकता रैली निकाली। इसके पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह द्वारा स्वयंसेवियों को ग्रुप में बॉटकर विद्यालय परिसर, पुरानी हरिद्वार रोड़ व जौनपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा बौद्धिक सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह द्वारा स्वयंसेवियों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न करने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह, राहुल शर्मा, अमित, देवेन्द्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।