श्रीनगर को मिलेगा 20 हजार लीटर पानी फ्री: सीएम

 श्रीनगर को मिलेगा 20 हजार लीटर पानी फ्री: सीएम

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कदम उठाए हैं। अपने साढे़ चार महीने के कार्यकाल में 500 से अधिक निर्णय अब तक ले लिए हैं। देवस्थानाम बोर्ड को देशकाल और परिस्थतियों और गठित हाई पॉवर कमेटी के रिपोर्ट के बाद भंग कर दिया है, ताकि एक सर्वमान्य रास्ता निकले और आगे जो भी फैसला होगा, सभी का पक्ष सुनते हुए लिया जाएगा। श्रीनगर के उपभोक्ताओं को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में देने और पौड़ी को हेलीसेवा से जोड़ने जैसी घोषणाओं के साथ ही सीएम ने पौड़ी में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। बीजेपी युवा मोर्चो ने सीएम के आगवानी में शहर में बाइक रैली निकाली।
बुधवार को पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पौड़ी और अल्मोड़ा सांस्कृतिक धरोहर है और इसे बचाने का काम सरकार करेगी। अपने करीब आधे घंटे के संबोधन में सीएम ने प्रदेश की विकास योजनाओं और केंद्र सरकार के कामकाज को केंद्र में रखा। सीएम ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी, आशा, उपनल आदि कार्मिकों के मानदेय और राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी की और किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा है। गोल्डन कार्ड की खामियों को भी दूर किया गया है। स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना शुरू हो गई। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने पर भी सीएम ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जिनका काम काज प्रभावित हुआ उनके लिए आर्थिक पैकेज की व्यवस्था सरकार ने की। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ही 119 करोड़ का पैकेज शामिल है और इसी तरह से परिवहन, चारधाम आदि क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए भी पैकेज की व्यवस्था सरकार ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share