पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस

पिथौरागढ़। जनपद में बीती रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिला मुख्यालय सहित धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, थल और बेरीनाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की दहशत से आधी रात में घरों में सो रहे लोग बाहर निकल आए। फिलहाल कहीं से भी नुकसान की सूचना नहीं है। सीमांत में सोमवार मध्य रात्रि करीब एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपदा विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिऐक्टर स्केल में 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र बिंदु अस्कोट जमतड़ी और गहराई दस किमी रही। फिलहाल सीमांत में भूकंप से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है। हांलाकि भूकंप ने लोगों की नींद जरूर हराम की। आधी रात में एकाएक चारपाई हिलने से लोग नींद से जाग उठे और डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। चंडाक निवासी इंद्रनील सिंह ने कहा एकाएक भूकंप का तेज झटके लगने से उनकी नींद खुल गई। वे परिवार के अन्य लोगों को लेकर बाहर निकल आए।